थरथरी: दस्तूरपर चौराहा के पास स्टंट करते समय बाइक ऑटो और ट्रक से टकराई, दो युवकों की मौत
चंडी थाना अंतर्गत दस्तूरपर चौराहा के समीप रील बनाने में ट्रिपल लोड बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गया। घायलों का इलाज के दौरान दो युवक की मौत बुधवार की शाम सात बजे हो गई। मृतकों में नूरसराय थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी जैलेंद्र बिंद का 22 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार, वृज बिंद का 24 वर्षीय पुत्र आजाद उर्फ बौआ शामिल है।