भादरा: गांव लाखनवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
गांव लाखनवास में बीएसएफ जवान शहीद सुरेश कुमार जास्ट की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विवेकानंद ब्लड बैंक टीम भादरा की ओर से सेवा दी गई तथा 41 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों व अनेक सामाजिक संगठनों ने भाग लेकर शहीद को नमन किया।