इंदौरा: मिलवां में लगाया गया निशुल्क चैकअप कैम्प, 100 से ज्यादा लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई
Indora, Kangra | Nov 10, 2025 महाकाल युवा क्लब मिलवां द्वारा मिलवां में निशुल्क चैकअप कैम्प लगाया गया. कैम्प बारे सोमबार दोपहर बाद डेढ बजे जानकारी देते हुए कैम्प आयोजक टीम ने बताया कैम्प दौरान गुरु नानक ऑप्टिकल गुरदासपुर के डॉक्टर राकेश कुमार व टीम.ने मरीजों की आँखों की जाँच कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए निशुल्क दवाइयां व चश्मे भी मुहैया करबाएं.