करनैलगंज: रास्ते के विवाद में विपक्षियों ने महिला को लाठी-डंडों से पीटा, कौड़िया थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
कौड़िया के ग्राम रघुपुरवा मौजा रामभारी में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बिटटा पत्नी मुन्नालाल ने आरोप लगाया कि विपक्षी जयराम, छत्तर, बालक और साधना ने गाली देने से मना करने पर उन्हें थप्पड़ों और लाठी-डंडों से मारा-पीटा। शोर मचाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए। मंगलवार 6 बजे SO ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है।