हिण्डौन: बालघाट पुलिस ने नांगल शेरपुर से अवैध खनन करते हुए 3 ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त, 3 लोगों को किया गिरफ्तार
बालघाट थानाधिकारी महेश मीना ने रविवार को बताया कि गश्त के दौरान थानाधिकारी महेश मय पुलिस जाप्ता द्वारा सूआ की कोठी नांगल शेरपुर से अवैध खनन कर टेक्टर मय ट्रोली में भरकर लाये पत्थरो को जप्त किया व आरोपी चालक अतुल पुत्र मगनसिंह राजपूत व कुशाल पुत्र सुरेश जांगिड निवासी गढी थाना बालघाट के साथ बलराम मीना पुत्र मोहनलाल निवासी जहाॅनगर मोरडा को गिरफ्तार किया।