गौतम बुद्ध नगर: UPITS-25 में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा- मां भवानी CM योगी को शतायु रखें, उन्हें शक्ति से संवर्धित करें
गवर्नमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश के X हैंडल से रविवार सुबह 7 बजे लोक गायिका मालिनी अवस्थी का वीडियो साझा किया गया जिसमें ग्रेटर नोएडा में हो रहे ट्रेड शो में पहुंची लोक गायिका ने कहा- माँ भवानी CM योगी को शतायु रखें,सदैव उनको शक्ति से संवर्धित करती रहे !!