कोतवाली थाना क्षेत्र की भदौरिया की खिड़की के पास गुरुवार देर शाम एक 45 वर्षीय व्यकि द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब अधेड़ का पुत्र मजदूरी करके घर वापिस लौटा तो उसका पिता फाँसी पर झूलता मिला। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।