शिवपुरी नगर: पिछोर तहसील के ग्राम पाली में देवर ने धोखाधड़ी से महिला की ज़मीन अपने नाम की, महिला ने कलेक्टर से मदद मांगी
शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के ग्राम पाली में जमीन को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कमलागंज क्षेत्र निवासी शकुन्तला राय पत्नी रामसेवक राय जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पाली में उनके पति और उनके नाम पर 8 बीघा कृषि भूमि दर्ज है, लेकिन उनके देवर ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर वह जमीन अपने नाम करा ली है। पीड़िता शकुन्तला राय ने बताया कि उसे इस धोखाधड़ी