सीकर के पलसाना बाईपास के गोरधनपुरा कट के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सारंश सिंगल, मदनलाल सिंगल व चेतन कुमार निवासी बागड़ी चोमू घायल हो गए। बाद में घायलों को उपचार के लिए पलसाना के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार को मौके से भगा ले गया।