सिल्ली: हलमाद साहेदा में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया
Silli, Ranchi | Oct 30, 2025 15वें वित्त अंतर्गत जिला परिषद मद से सिल्ली प्रखण्ड के पंचायत हलमाद -साहेदा में पी सी सी पथ का शिलान्यास किया गया l जिस्मे मुख्य रूप में रांची जिला की जिला परिषद उपाध्यक्ष वीना देवी, सिल्ली प्रखण्ड के प्रमुख जीतेन्द्र नाथ बड़ाईक, उपप्रमुख आरती देवी ,राहुल कुमार शामिल हुए। यह जानकारी आज गुरुवार को शाम 5:00 बजे दी गई ।