गुमला जिला के लाटू तेतरटोली निवासी 36 वर्षीय जितेंद्र साहू टुडरमा बाजार कर वापस अपने घर लौटने के क्रम में सामने से आ रही ट्रिपल सवार बाइक से केराड़ीह मोड़ के पास सीधी भिड़ंत हो गई,जिससे दोनों चालक के चेहरे पर गंभीर चोट आई है जानकारी के अनुसार बाइक चालक हीरानंद दास उड़ीसा में काम करता है जो जारी सत्तार गांव का रहने वाला है वही हीरानंद दास दोस्तों के साथ था।