बंजरिया: जटवा से जनेरवा जाने वाली सड़क की मरम्मत पर नरकटिया से राजद प्रत्याशी डॉ. शमीम अहमद ने कहा- राज्य में अफसरशाही चरम पर
जटवा से जनेरवा जाने वाली सड़क का जल संशाधन व ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मरम्मत किए जाने से इंकार करने पर नरकटिया बिधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ शमीम अहमद ने सोमवार 4 बजे नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अधिकारी आम लोगो की नही सुन रहे है। आम लोग परेशान है कहा जाए,किससे अपना दर्द साझा करें। राजद सरकार में यह स्थिति नही होगी।