हथुआ अनुमंडल के उचकागांव प्रखंड स्थित त्रिलोकपुर पंचायत सरकार भवन में किसानों के फार्मर रजिस्ट्रेशन, किसान आईडी निर्माण व पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ई-केवाईसी को लेकर शिविर लगा। मुखिया सुरेन्द्र राम ने बताया कि कृषि व राजस्व विभाग के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में 210 किसानों का ई-केवाईसी और 65 किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन किया गया।