मखदुमपुर: टेहटा राजाइन से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
टेहटा थाना की पुलिस ने टेहटा राजाइन से पूर्व की केस में फरार चल रहे आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुरुवार की शाम 4 बजे मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुरूची शर्मा ने बताया कि टेहटा रजाइन निवासी सोनू शर्मा पूर्व के मारपीट के केस में फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था।