गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत में रविवार को नदी बचाओ पर्यावरण बचाओ संरक्षण समिति के बैनर तले जमुई सांसद अरुण भारती का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। मौरा गांव के किसानों ने मानक के विपरीत हो रहे बालू उठाव से सिंचाई पैईन और खेतीहर जमीन के बंजर होने की आशंका जताते हुए मौरा निजुआरा बालू घाट बंद कराने की मांग रखी। उक्त जानकारी 10 बजे दी गई।