मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बोचांह विधायक बेबी कुमारी और लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी मृदुला कुमारी ने औचक निरीक्षण किया विधायक बेबी कुमारी ने बताया कि जब मैं हॉस्पिटल में पहुंचा तो कोई नहीं था हॉस्पिटल चपरासी के हवाले था लैब में दो लड़का था वह भी भाग गया हम लोगों कोई अटेंडेंस रजिस्टर नहीं मिला चिकित्सा प्रभारीडॉक्टर प्री