बरहरुवा: रिसोड़ चौक के एक घर से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जाँच जारी
बरहरवा थाना क्षेत्र के रिसोड़ चौक के पास एक घर से शुक्रवार को अपराह्न करीब साढ़े 4 बजे पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान बोकारो जिला के हिरला थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय राजेश मुर्मू के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बरहरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है।