चित्तौड़गढ़: इंदिरा गांधी स्टेडियम में मेवाड़ एवं जिला स्तरीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मेवाड़ एवं जिला स्तरीय बैंच प्रेस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद व भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन ठाकुर ऋतुराज सिंह शक्तावत सहित अतिथियों ने किया, जबकि समापन कार्यक्रम पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर की अध्यक्षता में हुआ।