चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ जिले में दो पारियों में 11 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न हुई
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर दो पारियों में हुई। दूसरी पारी में 3648 में से 2387 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 1261 अनुपस्थित रहे। परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, वीडियोग्राफी और जैमर जैसी सख्त व्यवस्थाएँ की गईं।