दुर्ग: दुर्ग जिले में अमरूद तोड़ने को लेकर विवाद में साले ने अपने जीजा को सिलबट्टे से मार डाला
दुर्ग जिले में अमरूद तोड़ने को लेकर हुए विवाद में साले ने अपने जीजा को सिलबट्टे से मार डाला। घटना 1 नवंबर सुबह की है। बोरसी इलाके में पंचशील सेक्टर, सड़क 18 स्थित गोविंदराज के घर पर जीजा-साले में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद साले ने मर्डर कर दिया। मामले की जानकारी आज शनिवार दोपहर 3 बजे सूत्रों के हवाले से मिली है मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।