रायगढ़: झिंकाबहाल मारपीट कांड में तमनार पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायगढ़: तमनार पुलिस ने झिंकाबहाल में 22 सितंबर को ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट के मामले में तीन आरोपियों—स्वयं उर्फ राजा बोहिदार (26), राजेश निषाद (27) और संजीव उर्फ भुरू बेहरा (28)—को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। घटना में धीरज और उपेंद्र बेहरा पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उपेंद्र को फ्रैक्चर हुआ। पीड़ित के पिता अरूण बेहरा