थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव मोरुबाला के ग्रामीणों ने बुधवार को जरीफनगर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि हम सब गाँव बालों ने चंदा करके गांव के लिए एक भैसा लिया था, जिससें गांव के लोगों को भैंस बाहर ना ले जानी पड़े, आरोप है कि मझोलरा गाँव का एक व्यक्ति अपनी भैस के साथ ले गये लेकिन भैसा नहीं लौटा तो लोगों के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है।