सारठ: BDO सीके सिंह ने सारठ प्रखंड में योजनाओं की समीक्षा की, आवास निर्माण में प्रगति न होने पर 7 पंस व JE के वेतन पर लगाई रोक
BDO सीके सिंह ने सारठ प्रखंड में सोमवार शाम 3 बजे अधिकारियों व कर्मियों संग बैठक कर आवास व मनरेगा योजना की समीक्षा की। पंचायतवार समीक्षा के दौरान आवास निर्माण में 7 पंचायत की प्रगति शून्य देख BDO ने संबंधित पंचायत सचिव व JE का वेतन पर रोक लगाते आवास निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होने की बात कही। वहीं रोजगार सेवकों को मनरेगा से ससमय भुगतान के निर्देश दिए