करैरा-नगर परिषद द्वारा इस सर्दी के सीजन में पहली बार तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बाबजूद आज सोमवार को नगर के लोगों व राहगीरों को सर्दी से बचने के लिए अलाव जलवाया है नगर में एक दर्जन जगह जिसमें पूराना कोर्ट परिसर,फूटा तालाब,धरियाली मोहल्ला,बस स्टैंड,पुलिस चौकी,कच्ची गली गोल नंबर,फिल्टर रोड़,टीला रोड,कृषि मंडी,हाइवे चोराहा सहित कई जगह अलाव जलावाए