बुधवार को 4 बजे सोनौली कोतवाली झेत्र के भगवानपुर में एसएसबी 22 वाहिनी के जवानों ने गस्त के दौरान एक बाइक सवार युवक के पास 6 बोरी यूरिया बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।इंस्पेक्टर प्रशान्त कुमार ने बताया कि यूरिया के साथ आरोपी रामप्यारे यादव निवासी रधुनाथ पुर सोनौली और बाइक को सीज कर कस्टम के हवाले कर दिया गया है।