परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी स्थित पगडंडी रास्ते से चौकी पुलिस ने मंगलवार को 2 बजे गस्त के दौरान तस्करी की छह बोरी भारतीय खाद बरामद किया है। वहीं पुलिस को आता देख तस्कर खाद की बोरियों को फेंककर नेपाल भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से तीन बोरी यूरिया तथा तीन बोरी सुपर फास्फेट बरामद किया है।