बुधवार को 5 बजे नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवा निवासी रामजतन गुप्ता पुत्र रामप्रसाद फल, मूंगफली व चाऊमिन बर्गर का बिक्रेता है। पत्नी व बच्चों के साथ गांव में बने मकान पर चले गए थे। अज्ञात कारणों से मकान में आग लगने के कारण सारा सामान जलकर राख हो गया।