रातू: कार पार्किंग विवाद में पति, पत्नी और पुत्र से मारपीट, छेड़खानी का भी आरोप!
Ratu, Ranchi | Oct 15, 2025 बुधवार 15 अक्टूबर 2025 समय 6:00बजे रातू थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड निवासी सेनेटरी दुकानदार सरोज कुमार साह, उनकी पत्नी राखी देवी और पुत्र को उनके ही पड़ोसी परमानंद कश्यप ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. मामले को लेकर श्री साह ने परमानंद कश्यप समेत पूरे परिजनों समेत उसके तीन चार दोस्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।