कस्बा: लखना पंचायत में ग्रामीणों ने जिन्दापुर से रुसा बाड़ी तक मरम्मती कार्य में अनियमितता का लगाया आरोप
Kasba, Purnia | Oct 12, 2025 कस्बा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लखना पंचायत में ग्रामीण रोड जिन्दापुर से रुसा बाड़ी तक मरम्मती कार्य में आज 3 बजे ग्रामीणों का आरोप है कि काम में भारी अनियमितता बरती जा रही है जहा रोडी़ के जगह भारी मात्रा में।मिट्टी मिला हुआ रोरी का उपयोग किया जा रहा था ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्य को रुकवाया।