फिरोज़ाबाद: पुलिस ने इधोन पुल के पास मादक पदार्थ की तस्करी की एक खेप पकड़ी, 1 आरोपी के कब्जे से करीब 20 किलो 32 ग्राम चरस बरामद
फ़िरोज़ाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मादक की तस्करी की खेप को पकड़ा है। आरोपी बिजेंद्र कार द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने करीव 20किलो 32 ग्राम चरस बरामद की है ऒर पुलिस ने कार सीज कर दिया है। वही पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं मे जेल भेज दिया है।