आंवला थाना पुलिस ने अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.3 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है। मंगलवार को दोपहर चार बजे पुलिस ने दी जानकारी में बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।