पचरुखी: पपौर के पास से हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून लगे कपड़े बरामद
सराय थाना पुलिस ने शुक्रवार की संध्या सात बजे थाना क्षेत्र के पपौर गांव के समीप से हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित बड़कागांव निवासी अनुज कुमार है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून लगे कपड़े भी बरामद किए हैं। गौरतलब हो कि बुधवार की सुबह बड़कागांव के समीप एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।