नरसिंहगढ़: ग्रामीण महिलाओं ने नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा को बताई समस्या, शर्मा बोले- आप चिंता न करें
नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा को ग्रामीण मिलाओ ने भ्रमण के दौरान अपनी समस्याएं बताइए कि हम आपको ध्यान दिला रहे हैं।इस दौरान बुधवार को शाम 5:00 बजे मोहन शर्मा ने कहा कि आप चिंता मत करो आपकी समस्या मेरी समस्या बैठकर इस हल करवा ही देंगे।