बिहार के बेतिया मे पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, सात माह का मासूम बेटा हुआ बेसहारा। पति और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर 25 वर्षीय विवाहिता सुफियारा खातून ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका मटियरिया थाना क्षेत्र के मेहनौल पंचायत अंतर्गत मेहनौल कला वार्ड संख्या–08 निवासी बन्हू बैठा की पुत्री थी।