अडकी: खूंटी में आयोजित प्रतिकार आक्रोश रैली में अड़की प्रखंड से शामिल हुए सैकड़ों लोग
कुड़मी/ कुरमी समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल किए जाने के मांग के विरोध में आज मंगलवार को खूंटी में प्रतिकार आक्रोश रैली आयोजित की गई । इस रैली में सैकड़ो की संख्या में अड़की प्रखंड से लोग शामिल हुए । यहां रैली आदिवासी समन्वय समिति एवं विभिन्न सामाजिक व जनजातीय संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी ।