बेलीपार पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इब्राहिम अंसारी उर्फ भोलू अंसारी (21) निवासी डुमरीखास, चौरीचौरा के रूप में हुई है। उसे शनिवार दोपहर करीब दो बजे बाघागाड़ा ओवरब्रिज के नीचे से पकड़ा गया। पीड़िता की मां मैना देवी की तहरीर पर 9 जनवरी को मुकदमा दर्ज हुआ था।