हटा: हटा में मोनिया बरेदी नृत्य की धूम, गौरीशंकर मंदिर में खजुराहो की टोली ने दी आकर्षक प्रस्तुति
Hatta, Damoh | Oct 21, 2025 बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के दूसरे दिन से मोनिया बरेदी नृत्य आयोजन किया जाता है, आज मंगलवार सुबह 11 बजे हटा के प्रसिद्ध गौरीशंकर जी मंदिर में खजुराहो से आई टोली ने मोनिया बरेदी नृत्य की प्रस्तुति दी,टोलियो ने धार्मिक भजनों पर जमकर नाच गाकर आकर्षक प्रस्तुतियां दी लोगो ने दीवारी गाकर उत्सव मनाया