बड़गांव: गोद लिए पोते को जमीन मिलने पर भतीजे ने की दबंगई, जान से मारने की धमकी, परिवार ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
गोद लिए पोते को जमीन मिलने पर भतीजे की दबंगई, जान से मारने की धमकी गिर्वा क्षेत्र के गांव पई निवासी रोशनलाल ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है। रोशनलाल ने बताया कि उसके नानाजी राम ने उसे गोद लेकर अपनी जमीन उसके नाम कर दी थी, जिस पर अब नानाजी का भतीजा कालू वडेरा कब्जा करना चाहता है।