चास: शहीद करमा रजवार स्मारक समिति ने प्रतापपुर साईट चास में शहीद करमा रजवार का शहादत दिवस मनाया
Chas, Bokaro | Oct 17, 2025 शहीद करमा रजवार स्मारक समिति, प्रतापपुर साईट चास की ओर से शुक्रवार को शहीद करमा रजवार की शहादत दिवस पर शहीद करमा रजवार चौक, प्रतापपुर साईट, चास में उनकी शहीद वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्षता रजवार समाज सुधार समिति के संस्थापक सदस्य सह प्रथम केन्द्रीय कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल रजवार ने किया