बगहा: एनओसी के अभाव में दोन नहर की डिसिल्टिंग रुकी, वन विभाग की कार्रवाई से जेसीबी-पोकलेन थमे
वाल्मीकि नगर में मुख्य तिरहुत नहर से निकलने वाली दोन कैनाल में चल रहा डिसिल्टिंग कार्य अचानक रोक दिया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग एक सप्ताह से युद्धस्तर पर सिल्ट हटाने का काम चल रहा था, लेकिन कार्य स्थल पर वन विभाग की एनओसी प्रस्तुत नहीं किए जाने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी अमित कुमार और टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य को तत्काल बंद करा दिया।