सुजानगढ़: सुजानगढ़ के कानूता से किसान जागृति यात्रा शुरू, किसान संघ ने रथ यात्रा निकाली, नहर की मांग की
सुजानगढ़ में बुधवार शाम 7 बजे जानकारी के अनुसार भारतीय किसान संघ ने सुजानगढ़ के कानूता से किसान जागृति यात्रा के तहत भगवान बलराम रथ का शुभारंभ किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य चूरू जिले में नहर का पानी लाने की मांग को मुखर करना और किसानों को विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करना है। संघ के तहसील अध्यक्ष पृथ्वी सिंह ने बताया-यह रथ पूरे चूरू जिले में दौरा