कुमेश्वर महतो और गुलचंद महतो को बलसगरा पंचायत सचिवालय में स्वागत किया गया आज डाड़ी प्रखंड के बलसगरा पंचायत सचिवालय में झारखंड कुरमी महासभा बलसगरा पंचायत के द्वारा स्वागत व अभिनंदन समारोह का आयोजित किया गया, जिसमें झारखंड कुरमी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह मुख्य संरक्षक कुमेश्वर महतो व युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव गुलचंद महतो है।