नबीनगर: बरियांवां धनर बिगहा स्थित कब्रिस्तान से 240 लीटर टनाका देशी शराब बरामद, तस्कर फरार
नवीनगर प्रखंड के माली थाना अंतर्गत ग्राम बरियांवां धनर बिगहा स्थित कब्रिस्तान से 08 प्लास्टिक के बोरा में झारखंड निर्मित टनाका देशी शराब का 800 बोतल प्रत्येक बोतल 300-300 एम एल का कुल मात्रा 240 लीटर बरामद किया गया है । मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 240 लीटर टनाका देशी शराब बरामद करत