नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद गोवा से फरार हुए केरसई के बासेन बखरीटोली निवासी चमन बेहरा को सोमवार को 1:00 बजे गोवा की पुलिस रिमांड पर गा ले गई ।जानकारी देते हुए केरसई पुलिस ने बताया कि उसके द्वारा मायना कुड़तरी स्टेशन थाना क्षेत्र के एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था ,जिसे वहां की पुलिस ने रिमांड पर अपने साथ गा ले गई।