लालगंज: लालगंज में निर्वाचन कार्य के दौरान खुराकी के पैसे के लिए निजी चालकों ने किया हंगामा
लालगंज निर्वाचन कार्य में खोले गए वाहन कोषांग में खुराकी के पैसे के लिए निजी चालकों ने किया हंगामा। बताया गया कि निर्वाचन कार्य हेतु निजी वाहन को लाया गया है जिसमें निजी चालक भी है उनके खुराकी के लिए सरकार के द्वारा पैसा दिया जाता है जो सही समय पर नहीं दिया जा रहा था जिसे लेकर चालक हंगामा करते दिखे वहीं चालकों में काफी आक्रोश देखा गया हालांकि कुछ देर बाद