फतुहा: बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे यार्ड की कमीशन एजेंट से सवा दो लाख रुपये झपटे, बदमाश फरार
Fatwah, Patna | Nov 18, 2025 बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे यार्ड के कमीशन एजेंट से सवा दो लाख रुपए झपटकर फरार हो गया है। पीड़ित कमीशन एजेंट नसीबुचक गांव निवासी विकास कुमार उर्फ पिंटू है। उसने बताया कि एसबीआई शाखा से एक लाख और एक ठेकेदार से सवा लाख रुपए लेकर झोला में रखकर रेलवे यार्ड जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों में पीछे बैठा बदमाश ने झोला झपटकर रेलवे कॉलोनी के रास्ते भाग गया है।