रामसनेही घाट: सीएचसी रामसनेहीघाट से जुड़े वैक्सीन रनरों ने वेतन न मिलने के कारण किया कार्य बहिष्कार
सीएचसी रामसनेहीघाट से जुड़े वैक्सीन रनरों ने वेतन न मिलने के कारण कार्य बहिष्कार की घोषणा किया। वैक्सीन रनर बीकाराम ने शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बताया कार्य बहिष्कार की सूचना सीएचसी अधीक्षक को लिखित में एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा है।सुरेश कुमार बालक राम बिक्रम राजेश कुमार लेखराज और कमलेश जैसे रनर शामिल हैं।