नोखा: ठेकही, बलिरामपुर, लालगंज सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण प्रेक्षक द्वारा किया गया
Nokha, Rohtas | Nov 2, 2025 नोखा प्रखंड के ठेकही, बलीरामपुर,  लालगंज,  सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण प्रेक्षक द्वारा किया गया। प्रेक्षक ने रविवार को 2:00 बजे ग्रामीणों से पूछा कि मतदान केंद्र पर के लिए पर्ची मिली है या नहीं साथ ही कोई दबाव या धमकी तो किसी के पक्ष मतदान करने गए नहीं दे रहा है। सहित कई बातों को लेकर के ग्रामीणों से बातचीत की।