पोहरी: पोहरी तहसीलदार निशा भारद्वाज ने एसआईआर कार्य का मौके पर लिया जायजा, प्रगति रिपोर्ट देखी
Pohri, Shivpuri | Nov 20, 2025 प्रदेशभर में इन दिनों मतदाता सूची पुनिरीक्षण एसआईआर का कार्य लगातार प्रगति पर है। जहाँ बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के गणना पत्रक भरवाकर जानकारी ऑनलाइन करने में लगे हुए। आगामी दिसम्बर माह में यह कार्य पूर्ण होना है जिसे लेकर गुरुवार दोपहर 3 बजे तहसीलदार पोहरी निशा भारद्वाज द्वारा भी कई स्थानों पर पहुँच प्रगति रिपोर्ट देखी।