हथुआ: हथुआ विधानसभा में चढ़ा सियासी पारा, 6 प्रत्याशियों ने कटवाई रसीद, 15 अक्टूबर को दो करेंगे नामांकन
हथुआ। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, हथुआ सीट पर राजनीति का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि अब तक केवल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन रसीद कटवाई है, लेकिन किसी ने भी औपचारिक तौर पर नामांकन दाखिल नहीं किया है। रविवार की दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार, राजेश कुशवाहा और रामसेवक सिंह ने 15 अक्टूबर को नामांकन करने की घोषणा की है।